Bareilly News: महिला के साथ मारपीट करने वाला आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार
बरेली। एक महिला के साथ दबंग ने बुरी तरह लाठी डंडों से मारपीट की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी को 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना फतेहगंज पश्चिमी प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ग्राम सतुईया पट्टी निवासी एक महिला के साथ गांव के ही दबंग प्रेमपाल ने बुरी तरह लाठी डंडों से मारपीट की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद आरोपी प्रेमपाल की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने प्रेमपाल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 315 बोर तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में प्रेम पाल ने बताया कि वह गांव में दबंगई दिखाने के लिए तमंचा साथ में रखता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें