Bareilly News: वीडियो वायरल होने के बाद सिरौली में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया सील
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
बरेली। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी किरकिरी से बचने के लिए सिरौली में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर को शुक्रवार को सील कर दिया। गुरुवार को बिना पंजीकरण अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद शुक्रवार को पीसी पीएनडीडी नोडल प्रभारी डाॅ. अमित सिंह ने सेंटर की जांच करने के बाद उसे सील कर दिया। सेंटर बदायूं जिले में तैनात सरकारी डाॅक्टर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीसी-पीएनडीटी प्रभारी ने मामले की जांच की तो पता चला कि पहले यही सेंटर भमोरा में चल रहा था लेकिन इसका पंजीकरण नहीं था। इसके बाद इसे सिरौली में खोल दिया गया। शुक्रवार को सेंटर को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अवैध अल्ट्रासाउंउ सेंटरों पर कार्रवाई की कार्ययोजना तैयार की है। लेकिन यह कार्य योजना धरातल पर कितनी उत्तर पाएगी इसकी हकीकत तो कुछ दिनों में ही सामने आएगी। बरेली जिले के कई कस्बा और तहसीलों में तमाम अवैध अल्ट्रासाउंड सेंट्रो का संचालन किया जा रहा है। कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर में चोरी करके कागज लगाए गए हैं। वहीं कुछ अल्ट्रासाउंड सेंट्रो पर डॉक्टर के बिना टेक्नीशियन अल्ट्रासाउंड करते नजर आते हैं। लेकिन यह तमाम अल्ट्रासाउंड सेंटर स्वास्थ्य विभाग की साठगांठ से संचालित हो रहे हैं। जिले भर में चलने वाले तमाम अल्ट्रासाउंड सेंट्रो का डाटा भी ऑनलाइन नहीं है। विभागीय साठगांठ की वजह से इन सेंटरों पर कार्रवाई नहीं की जाती है।
नोडल अधिकारी, पीसी-पीएनडीटी डॉ. अमित ने बताया कि सिरौली में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। पहले यह सेंटर भमोरा में चल रहा था, जिसका पंजीकरण कराया गया है लेकिन सिरौली में बिना पंजीकरण के सेंटर शिफ्ट कर दिया गया था।
एक टिप्पणी भेजें