Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जहर देकर हत्या करने का आरोप, पांच पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई। मामले में मायका पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उत्तराखंड के थाना पुलभट्टा अंतर्गत गांव बरी निवासी नबी अहमद की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि सवा दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी सैफा का निकाह थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़ा व हालिया किच्छा की आवास विकास कालोनी निवासी रईस अहमद के बेटे शहबाज के साथ किया था। आरोप है कि पर्याप्त दहेज दिए जाने के बावजूद बेटी के ससुराल वाले खुश नहीं थे। शहबाज, उसकी मा, बड़ा भाई तथा उसके बहन-बहनोई आए दिन दहेज के लिए सैफा को प्रताड़ित करते थे। रविवार सुबह बेटी के ससुर द्वारा उसके जहर खा लेने और इलाज को भोजीपुरा के अस्पताल लेकर जाने की सूचना मिली तो वे परिवार संग अस्पताल को निकले। देवरनियां आने पर जैसे ही वाहन रुकवाया। सभी सैफा के शव को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति शहबाज, सास हनीफा, जेठ शहजाद, ननदोई मोहम्मद इरफान तथा ननद नेहा के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। नामजद सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगो पर मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद सभी आरोपी घर से फरार हैं। जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें