Bareilly News: बालिका शिक्षा एवं स्वच्छता संबंधी संगोष्ठी में बोले डॉक्टर सौरभ "भारत की नारी, सब पर भारी"
बरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगीठेर के परिसर में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एवं स्वच्छता संबंधी विषयों को लेकर शुक्रवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी में माधवराव सिंधिया स्कूल के संस्थापक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में बालिका शिक्षा बहुत आवश्यक है अगर हमारे घर की लड़की पड़ी हुई है तो न केवल दो परिवारों को शिक्षित करेगी बल्कि समाज को भी बदलने का बीड़ा उठा सकती है। उन्होंने शिक्षा के साथ बालिकाओं और महिलाओं की स्वच्छता के विषय पर भी अपनी बात बेबाग अंदाज में रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2020 में लाल किले से दिए हुए संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक महिला को अपनी बाहरी स्वच्छता के साथ आंतरिक स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। जिन विषयों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं जागरूक नहीं होती हैं उन विषयों पर उन्हे व उनके परिवार को जागरूक करने की जिम्मेदारी सरकार तो निभा ही रही है लेकिन समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें और हमारे शिक्षकों को भी निभानी होगी। क्योंकि शिक्षक समाज की तस्वीर बदल सकता है आधुनिक युग में जो भी क्रियाकलाप हो रहे हैं उस बदलाव को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए शिक्षक एक महत्वपूर्ण कड़ी है इसलिए हम और हमारे शिक्षकों को इस जिम्मेदारी को निभाना ही होगा। यदि हम इस मुहिम में सफल रहे तो बालिका शिक्षा के साथ बालिका स्वास्थ्य पर हम निश्चित ही सफलता पाने में सफल होंगे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड भी वितरित किए एवं उसकी उपयोगिता पर बल दिया इससे पूर्व विद्यालय आने पर संस्था के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा समाज हित में किए गए कार्यों के लिए डॉक्टर सौरभ अग्रवाल को भारत सेवक समाज की ओर से प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। उत्कृष्ट बालिकाओं को अच्छे प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदत किए गए। डॉ. सौरभ अग्रवाल ने विद्यालय के सुंदर परिवेश की तारीफ करते हुए अपनी ओर से अमलतास, चांदनी, गुलमोहर आदि के पौधे विद्यालय परिसर में लगाए। उन्होंने कहा विद्यालय हित में मेरे लायक जो भी सेवा होगी मैं तैयार हूं विद्यालय की ओर से रमेश सागर, दीपा गुप्ता, सुधांशु कुमार, रेनू गंगवार, गीता यादव, मोहन सिंह, नीलम सक्सेना, आकांक्षा रावत, मीनू रस्तोगी, कृष्ण स्वाति, तबस्सुम आदि ने अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें