Bareilly News: ट्रेन से कटा मिला था शव, वीडियो में अकेली जाती दिखी किशोरी, आरोपी फरियाद गिरफ्तार
बरेली। किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने, दुष्कर्म करने और उसे ट्रेन के सामने फेंकने के मामले में पुलिस ने दूसरे समुदाय के युवक फरियाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या जैसे ही संकेत मिले हैं। धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म के आरोप भी पुष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस को एक वीडियो मिला है, जिसमें किशोरी अकेली ही रेलवे ट्रैक की ओर जाती दिख रही है। फतेहगंज थाना क्षेत्र में बुधवार शाम किशोरी का शव ट्रेन से कटा मिला था। पिता ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के युवक फरियाद ने बहगुल नदी के पास रेल ट्रैक पर ट्रेन के सामने धक्का देकर उनकी बेटी की हत्या कर दी थी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर हिंदूवादी संगठनों ने थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया था।
तब कई बार तहरीर बदलवाने के बाद रात ढाई बजे आरोपी फरियाद के विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने, अपहरण कर दुष्कर्म करने और हत्या के मामले में रिपोर्ट लिखी गई। रात में तीन बजे परिजन शव को घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसे संकेत मिले हैं कि जैसे किशोरी पटरी पर खुद ही लेट गई हो। बृहस्पतिवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
गुरुवार को पुलिस टीम ने संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इस दौरान एक वीडियो काफी साफ मिला, जिसमें किशोरी रेलवे ट्रैक की ओर जाती दिख रही है। वहीं, सर्विलांस से साक्ष्य मिले हैं कि किशोरी फरियाद के संपर्क में थी। सुबह भी फरियाद ने उसे कॉल की थी। माना जा रहा है कि उसके बहकाने या धमकाने से परेशान किशोरी ने इस तरह का फैसला लिया होगा।
एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि किशोरी की मौत सीधे तौर पर आत्महत्या जैसी लग रही है। धर्म परिवर्तन या दुष्कर्म जैसी बात अभी पुष्ट नहीं हुई है पर आरोपी फरियाद से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। वह किशोरी के संपर्क में था, इसकी पुष्टि हुई है। उसके मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। ट्रेन स्टाफ से भी बात की जाएगी कि उन्होंने किशोरी को किस स्थिति में देखा था।
एक टिप्पणी भेजें