Bareilly News: अवैध कॉलोनियों पर एक्शन की तैयारी, बीडीए तैयार कर रहा कुंडली
बरेली। बीडीए की ओर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अब ऐसी नई अवैध कॉलोनियां चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां धड़ल्ले से प्लॉटिंग का खेल चल रहा है। कॉलोनी डेवलप करने वालों की ओर से न तो कोई नक्शा पास कराया गया है न ही प्राधिकरण से कोई एनओसी ली गई है। इसकी वजह से अब प्राधिकरण ने कई बिंदुओं पर ऐसी प्लॉटिंग के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इनके खिलाफ जल्द ही ध्वस्तीकरण या सीलिंग की कार्रवाई शुरू होने जा रही है। बरेली विकास प्राधिकरण रामगंगा नगर आवासीय योजना, ग्रेटर बरेली और नाथधाम टाउनशिप जैसे प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है। बड़ी आवासीय योजनाओं के पास ही अवैध रूप से कॉलोनियों को डेवलप किया जा रहा है। कुछ प्लॉटिंग का नक्शा तो बीडीए की जानकारी में है, लेकिन ज्यादातर डेवलपर्स की ओर से कॉलोनियों का नक्शा पास नहीं कराया जा रहा है और वहां पर विकास कार्य भी करा दिए गए है। जिसकी वजह से अब ऐसी कॉलोनियां बीडीए की राडार पर आ गई हैं और उनके लिस्ट तैयार हो रही है। आचार संहिता खत्म होते ही इन अवैध कॉलोनियों पर एक्शन शुरू हो जाएगा।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
-भू उपयोग क्या है
-नक्शा पास है या नहीं
-नक्शे के आधार पर -निर्माण या नहीं
-कब नक्शा स्वीकृत हुआ
-कृषि योग्य भूमि पर प्लॉटिंग तो नहीं
प्राधिकरण लगातार लोगों को जागरूक करता आ रहा है। बिना नक्शा पास कोई भवन न खरीदें। अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ध्वस्तीकरण करता आ रहा है। नए सिरे से कॉलोनियां चिन्हित कराई जा रही है। - योगेंद्र कुमार, सचिव बीडीए
एक टिप्पणी भेजें