Bareilly News: सौ गांवों में 30 घंटे बाद आई बिजली, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बरेली। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पडेरा के तीन फीडरों से जुड़े सैकड़ों गांवों के लोगों को गर्मी के इस मौसम में 30 घंटे से ऊपर की बिजली कटौती से जूझना पड़ा। दो दिन पहले यहां लगे ट्रांसफार्मरों में तेल कम हो गई। इस कारण इन गांवों में बिजली गुल रही। जब अधिकारियों ने नहीं सुनी तो पडेरा गांव के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार रात ग्रामीण यहां पहुंचकर इस उपकेंद्र को बंद करवा दिया। इस कारण बिजली विभाग ने रविवार देर शाम तक बिजली आपूर्ति को सुचारू कराया।
विद्युत उपकेंद्र पडेरा में दो साल पहले लगे ट्रांसफार्मरों में तेल कम हो जाने के कारण उपकेंद्र से खल्लपुर, शिवपुरी व पडेरा फीडर के सैकड़ों गांव की विद्युत सप्लाई शनिवार सुबह करीब छह बजे से बंद हो गई। रविवार सुबह नौ बजे एक फीडर पडेरा की सप्लाई शुरू की गई। बाकी अन्य दो फीडरों की सप्लाई बाधित रही। शिकायत करने के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो गुस्साए पडेरा गांव के लोगों ने शनिवार रात के समय विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर यहां की भी बिजली आपूर्ति को बंद करवा दी थी। बिजली कटौती के चलते सैकड़ों गांव के हजारों उपभोक्ताओं को गर्मी की तपिश और पेयजल समस्याओं से जूझना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे के करीब बारिश हुई थी तभी विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई, लेकिन दस बजे के करीब बारिश रुकने के बावजूद तीनों फीडरों की विद्युत सप्लाई चालू नहीं की गई, जब विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों ने कारण जाना तो पता चला कि विद्युत उपकेंद्र पर लगे ट्रांसफार्मरों में तेल कम है। शनिवार शाम को प्रदर्शन के बाद रविवार की सुबह पडेरा गांव की आपूर्ति बहाल की गई। फिर शाम तक अन्य दो फीडरों को चालू कराया गया। प्रदर्शन करने वालों में राम, मनीष, बृजभूषण, संदीप, मुनेंद्र, केशव, प्रदीप, देवव्रत लाल, संदीप, प्रशांत आदि ग्रामीण थे।
एक टिप्पणी भेजें